Monday, June 3rd, 2024

Honda ने अपने दो Edition भारत में लॉन्च किये

नई दिल्ली
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Honda Motorcycle and Scooter India Pvt Ltd) ने अपने आधुनिक अरबन 125 सीसी स्कूटर के नए अवतार Honda Grazia Sports Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Grazia के नए स्पोर्ट्स एडीशन को दो रंगों में लॉन्च किया है। इनमें पर्ल नाईट स्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी गुरूग्राम एक्स-शोरूम कीमत 82,564 रुपये है। ग्राहक इसे होंडा के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।


इसके स्पेशल वेरिएंट में दिया गया स्पोर्टी कलर और ग्राफिक्स इसे पहले के मुकाबले और भी अग्रेसिव बनाता है। इसका ऐजी हैडलैम्प और पोजिशन लैंप स्कूटर के फ्रंट को आकर्षक बनाता है। वहीं, इसमें नए रेसिंग स्ट्राइप्स और रैड-ब्लैक कलर के रियर सस्पेंशन इसे शानदार लुक देते हैं। Grazia के स्पेशल वेरिएंट में नया लोगो दिया गया है।

इसमें पावर के लिए फैन कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 6.07 Kw की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक (V-मैटिक) ट्रांसमिशन से लैस है। इसके फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Source : Agency

आपकी राय

6 + 5 =

पाठको की राय